Skip to content

एसबीआई जमानियाँ सहित कई क्षेत्र हॉटस्पाट से हुए मुक्त

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित ग्रामों/वार्डो में 16,17 एवं 18.08.2020 को लिये गये स्वैब टेस्ट मे एक से अधिक कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण उक्त ग्रामों/वार्डो के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट के रूप में घोषित गया था।

जिसमें ग्राम नौली थाना रेवतीपुर, ग्राम बेलहरी थाना खानपुर, नवापुरा थाना तहसील मोहम्मदाबाद,ग्राम नसीरूद्दीनपुर थाना कासिमाबाद, ग्राम नन्दगंज थाना नंन्दगंज, ग्राम धावां थाना कोतवारी सदर, मियांपुरा थाना कोतवाली सदर, नवापुरा थाना कोतवाली सदर, वार्ड नं0 23 मिरदहां थाना मोहम्मदाबाद, ग्राम भीमापार थाना सैदपुर, ग्राम देवा थाना दुल्लहपुर, ग्राम सिलाईच थाना मो0बाद, ग्राम त्रिलोकपुर थाना रेवतीपुर, वार्ड नं0 10 आजाद नगर थाना सैदपुर, वार्ड नं0 13 अग्रवाल टोली थाना मो0बाद, ग्राम देवसिहां थाना नन्दगंज, ग्राम बेलासी थाना करण्डा, ग्राम बहुरा थाना खानपुर, आम घाट थाना कोतवाली सदर, ग्राम कोड़री थाना खानपुर, ग्राम चोचकपुर थाना करण्डा, ग्राम अरखपुर थाना जंगीपुर, लंका थाना कोतवाली सदर, अष्टभुजी कालोनी, शेखपुरा, मोहनपुरवां, राजेन्द्र नगर कालोनी, श्री कृष्णपुरी कालोनी थाना कोतवाली सदर, जयरामपुर थाना बिरनो, ग्राम सुभाखरपुर थाना नोनहरा, राधेनगर कालोनी (बंशीबाजार), ग्राम हाथीखाना थाना कोतवाली सदर, ग्राम देवकली थाना नन्दगंज, एस बी आई जमानियां थाना जमानियां, ग्राम चक अहमद थाना भांवरकोल, वार्ड नं0 17 कोटियां, वार्ड नं0 01 दक्षिण मोहल्ला, वार्ड नं0 06 जमालपुर, युसुफपुर (मिरदहां) थाना व तहसील मोहम्मदाबाद, ग्राम अलावलपुर अफगां थाना कासिमाबाद, ग्राम मखदुमपुर थाना सादात, ग्राम घरीखुर्द थाना शादियाबाद, ग्राम भभौरा थाना खानपुर, ग्राम विक्रमपुर थाना सैदपुर, ग्राम दौलतपुर थाना सैदपुर, ग्राम उसिया थाना दिलदारनगर, वार्ड नं0 05 दिलदारनगर बाजार, ग्राम धमरांव थाना दुल्लहपुर, ग्राम रायपुर थाना बहरियांबाद, ग्राम पड़री थाना भुड़कुड़ा, वृन्दावन हुरमुजपुर थाना सादात, रौजा थाना कोतवाली सदर, ग्राम नसीरपुर थाना नंन्दगंज, वार्ड नं 01 जवाहर नगर थाना सैदपुर, ग्राम सिधौना थाना सैदपुर, ग्राम सेमरा कोड़री थाना खानपुर, ग्राम बुढ्ढनपुर थाना भुड़कुड़ा, ग्राम बिजहरी थाना भुड़कुड़ा में स्वैब की तिथि से 14 दिन के भीतर किसी अन्य केस के पुष्ट न होने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रेषित आख्या 28.08.2020 से सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों को जनहित में हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त किया जाता है। उक्त क्षेत्रो मे साफ-सफाई एवं सोशल डिसटैन्सिंग का अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा। कोरोना पाजिटिव से निगेटिव केस के व्यक्ति से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा एक सप्ताह होम कोरेनटाईन रहेने के सम्बन्ध मे शपत पत्र प्राप्त किया जायेगा।