गाजीपुर। जमानिया कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर शाम अलग-अलग स्थानों से वाहन चेकिंग के दौरान दो चार पहिया वाहनों को पकड़ा। उस पर से 4800 शीशी देशी शराब बरामद करने के साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया।उनके पास से दो तमंचा के साथ ही कारतूस बरामद किया।
पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अभियुक्तों को मीडिया से मुखातिब कराते हुए पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त अंर्तराज्यीय शराब तस्कर है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह हमराहियों के साथ डेवढ़ी पिकेट के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक स्कार्पियों आती दिखाई दी। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, चालक वाहन घुमाकर भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर करमहरी के पास घेरेबंदी कर वाहन को रोक लिया। चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जौनपुर जिले के लाइन बाजार नईगंज निवासी शंभूनाथ यादव बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। वाहन से 2400 शीशी देशी शराब बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि इसी क्रम में अभईपुर में वाहन चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि तलाशपुर से डेवढ़ी की तरफ से होकर एक मैजिक वाहन भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार राज्य जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम चौकन्ना हो गई। जैसे ही मैजिक वाहन पास आया, उसे रोकते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम वाराणसी जिले से लोहता आजाद धमरिया निवासी मो. कासिम बताया। उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। वाहन से 2400 शीशी देशी शराब बरामद हुआ। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम में पांच-पांच हजार पुरस्कार देने की घोषणा की। बताया कि अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सेनापति, कांस्टेबल सौरभ, कां. गोविंद, कां. बलवंत सिंह, कां. गेविंद निर्मल, कां. रत्नेश, उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता, कां. सकेंद्र सिंह, का. नीरज सरोज, कां. मिथिलेश शामिल थे।