जमानियां। क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बीते कई वर्षो से खराब है। जिस पर कार्य शुरू होने पर हर्ष जताते हुए जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव का गुरूवार को गंगा धाम आश्रम में बैठक कर आभार जताया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग से रघुनाथपुर गांव को जोड़ने वाला दो किलोमिटर लंबा मार्ग बीते कई वर्षो से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। जिस पर गांव के लोग गिर कर चोटिल हो जाते थे और इस मार्ग से गुजरना परेशानी का सबक बना हुआ था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिला पंचायज सदस्य से शिकायत की थी। जिस पर जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने लगातार सदन में मुद्दा उठाया और अखिरकार उन्हें सफलता मिल गयी। जिसके बाद सड़क का निर्माण कार्य दो दिनों से शुरू हो गया है। जिसको दिेखते हुए ग्रामीणों ने बैठक कर आभार जताया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि इस संपर्क मार्ग से गांव का यह संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। कहा कि कई बार लोग गिर कर चोटिल हो जाते थे। इस कार्य को लेकर गांव में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर जिस पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव‚ सोनु यादव‚ सोनु बिंद‚ बलवंत बिंद‚ अमित यादव‚ मनोज यादव‚ संजय यादव‚ कृष्णानंद यादव‚ राहुल यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।