Skip to content

गोदाम के पास जलजमाव होने से पुष्टाहार खराब होने का बना डर

सेवराई(गाजीपुर)। भदौरा ब्लाक स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के गोदाम स्थित बरसात का पानी लग जाने के कारण बच्चों के खाने के लिए रखा पुष्टाहार खराब होने का डर बना हआ है।

गोदाम के चारो तरफ वर्षा का पानी लगने के वजह से गोदाम में रखी गई पुष्टाहार की बोरी में आद्रता आ जाने से खराब होने का भय बन गया है। जानकारी होने के बाद भी अधिकारी एवं कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभाग के चर्तुथ कर्मचारी को गोदाम की जिम्मेदारी सौपी गई है लेकिन यह कर्मचारी पूर्णतः लापरवाही दिखाते हुए न पानी रोकने का प्रयास किया और न ही उच्चाधिकारीयो को सूचित किया।
इस संबंध में सीडीपीओ भदौरा एजाज अहमद ने बताया कि गोदाम में पानी जा रहा है इसकी जानकारी अभी तक मुझे नहीं मिली है अगर पानी जाता भी होगा तो प्लास्टिक की बोरी में एक 1 किलो पुष्टाहार अंदर प्लास्टिक में पैक रहता है जिसे खराब होने की गुंजाइश कम होती है वही गोदाम की चाभी चपरासी के पास होने पर बताया कि गोदाम का मालिक कार्यालय का बाबू होता है अगर ऐसा है तो जांच किया जाएगा।