Skip to content

कोरोना संक्रमण काल में सावधानी ही बचाव

गाजीपुर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के खतरे से बचने के लिए जब तक कोई वैक्सीन नहीं आ जाती या मुकम्मल इलाज की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक जरूरी सावधानी बरतने में ही भलाई है। दफ्तरों में कोविड-19 से बचाव को लेकर खास सतर्कता बरती जानी चाहिए।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रगति कुमार का कहना है कि कोविड-19 का प्रसार काफी तेज होता है। इससे बचाव के लिये हमें मुख्य रूप से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना व बार-बार हाथों को धुलना जरूरी है। दफ्तरों में व्यक्ति लंबा वक्त बिताते हैं, ऐसे में दफ्तर में ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। डॉ प्रगति कुमार ने कहा कि लॉकडाउन तक लोगों ने कोरोना के रोकथाम की गाइडलाइन का अच्छे से पालन किया लेकिन अनलॉक में इसके प्रति लापरवाही बढ़ रही है। लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहें हैं, बाहर का खानपान शुरू हो रहा है और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सभी को धैर्य रखने की आवश्यकता है और इसके साथ-साथ कोरोना से बचाव एवं नियमों का भी पालन करना बेहद जरूरी है।
रखें ध्यान
1.दफ्तर में कर्मचारियों के प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही सहकर्मियों से शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। मुंह व नाक मास्क से ढका हुआ हो।

  1. ऑफिस जाते वक्त हैंड सैनेटाइजर या पेपर सोप और पानी अपने पास रखें। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें। अपने चेहरे को फेस शील्ड से भी ढक सकते हैं। लंच, पानी की बोतल और जरूरी दवाएं साथ रखें।
  2. अपनी जरूरत की वस्तुएं जैसे कि ईयरफोन, चार्जर, पॉवर बैंक और लैपटॉप का चार्जर अपने साथ रखें। इससे आपको किसी और से इन चीजों को लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  3. ऑफिस में चाय और कॉफी पीते हैं तो अपने घर से टी बैग्सै वगैरह लेकर जाएं। ऑफिस के पैंट्री में खानपान करने से बचें।
  4. कार या स्कूयटर के जिन हिस्सोंन पर लोगों का हाथ सबसे ज्या दा लगने की संभावना है, उन्हेंर छूने से पहले सेनिटाइज़ जरूर करें।
    ऑफिस रहें तो क्या करें?
  5. ऑफिस में काम करते वक्त अपना मास्को न उतारें और न ही मास्क को हाथ लगाएं।
  6. डेस्क पर लैपटॉप और मोबाइल रखने से पहले डेस्कउ को ठीक से साफ कर लें।
  7. ऑफिस में भी अपने सहकर्मियों से 6 फीट की दूरी पर बैठें।
  8. ऑफिस या और कहीं भी लिफ्ट का इस्ते माल न करें और अगर करें भी तो लिफ्ट के बटन को हाथ न लगाएं। अगर लिफ्ट में तीन से ज्याटदा लोग हैं, तो उसका प्रयोग न करें।
    सावधा‍नियां बरतें
  9. घर पहुंचते ही सभी कपड़ों को अच्छे से धो लें।
  10. नहाने से पहले किसी को भी न छुएं और बात भी न करें।
  11. घर आने के बाद गुनगुने पानी से गरारे करें और भाप भी ले सकते हैं।
  12. लंच बैग, मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि को घर आने के बाद सैनिटाइज जरूर करें।