गाजीपुर। मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल ने आज पुलिस लाईन स्थित आर0टी0आई मैदान मे निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज एवं आवासीय भवनों/छात्रावासों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने नक्शा/प्लान के माध्यम से निर्माणाधीन भवनों की जानकारी ली। जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि यह मेडिकल कालेज लगभग 12 एकड़ की एरिया मे 220 करोड़ की लागत से निर्माण किया जा जिसमे आवासीय भवन /पुरूष एवं महिला छात्रावास/लेक्चर हाल डायनिंग हाल शामिल है।आयुक्त ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण का लक्ष्य मार्च 2021 था परन्तु कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण निर्माण कार्य मे अवरोध हुआ जिसके चलते इस परियोजना का निर्माण लक्ष्य अगस्त 2021 रखा गया है।निर्माण कार्य मे लगे मजदूरो की संख्या की जानकारी लेने पर बताया कि वर्तमान समय मे 550 मजदूर कार्यरत है जिस पर आयुक्त ने मजदूरो की संख्या लगभग 2000 तक बढाते हुए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि इस परियोजना हेतु आई0टी0 बी0एच0यू0 को एन0 ओ0सी0 नामित किया गया जो इसे समय-समय पर चेक करेगे। इस परियोजना मे लगाये जा रहे दरवाजो एवं खिडकियों को लोहे के स्थान पर लकड़ी का प्रयोग करने का सुझाव दिये तथा कहा कि यह भी पहले से सुनिश्चित कर लिया जाये कि दीवालो में सीलन की शिकायत न आने पाये। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि इस बडे़ परियोजना के लिए बराबर मानिटरिंग होना बेहतर होगा इसलिए इसका प्रतिदिन मॉनिटरिंग किया जाय। पुरूष छात्रावास के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने चौड़ाई कम होने का कारण पूछने पर पोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि जो भी मानक प्राप्त हुआ है उसी के अनुसार ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आयुक्त ने लगभग 50 गरीब/असहाय व्यक्तियों को लगभग 10 दिनों के राहत सामाग्री का वितरण किया। मौके पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी प्रभाष कुमार, प्रोजेक्त मैनेजर पी एन सिंह, सहायक अभियन्ता पी के श्रीवास्तव, तथा तहसीलदार सदर, कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।