ज़मानियां। किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम ने शनिवार को यूरिया की खाद की काला बाजारी एवं मुनाफाखोरी को रोकने के दृष्टिगत खाद की दुकानों पर छापे मारी की कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फसल पैदावार के लिये किसानों के सामने यूरिया खाद की गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध नही होने के चलते किसानों को अधिक मूल्य पर दुकानों से खरीदने के लिये मजबूर रहे। इसके बाद भी यूरिया खाद क्रय केंद्र समितियों पर उपलब्ध नही कराया गया। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह शनिवार को रेलवे स्टेशन बाजार स्थित रजत खाद भंडार तथा करमहरी गांव स्थित अभिमन्यु खाद भंडार में गड़बड़ी व अनियमितता पाये जाने के बाद दोनों दुकान को सील कर दिया गया। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन बाजार स्थित रजत खाद भंडार में मौके पर उपलब्ध स्टॉक तथा स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर के मिलान में विसंगतियों पाई गई, तथा बिहार सीमा के निकट स्थित अभिमन्यु खाद भंडार मौके पर बंद मिला, कालाबाजारी की संभावना के दृष्टिगत उपलब्ध स्टॉक के स्टॉक रजिस्टर तथा वितरण रजिस्टर से मिलान होने तक व वितरण के स्थलीय व भौतिक सत्यापन तक सील किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार‚ नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया‚ कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अलावा तहसील कर्मी उपस्थित रहे।