Skip to content

पॉच सफाईकर्मी के भरोसे एशिया का बड़ा गॉव

गहमर(गाजीपुर)। बारिश के मौसम में रोज हो रही बरसात से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। सफाई के अभाव में गांव की नालियां बुरी तरह से बजबजा आ रही हैं।

लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है जिससे चारों तरफ बदबू का साम्राज्य हो गया है।

किसी भी क्षण संक्रामक रोग फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में सफाईकर्मी नहीं आने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।

इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा चौरसिया ने बताया कि इतने बड़े गांव में महज छह सफाईकर्मियों की नियुक्ति है और उसमें से एक सफाईकर्मी का तबादला हो जाने के कारण अब सिर्फ पांच सफाईकर्मियों के भरोसे ही गांव की सफाई व्यवस्था चल रही है।

वैसे मैं अपने स्तर से प्राइवेट मजदूरों को रखकर सफाई कराने का प्रयास कर रहा हूं। कई बार अधिकारियों को बता चुका हूं की गहमर में 15 वार्ड हैं, कम से कम हर वार्ड के लिए एक सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाय।

ग्रामीणों ने चेताया कि तत्काल नालियों की सफाई नहीं की गई तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।