Skip to content

बच्चो को सभी पुस्तके न दिये जाने पर डीएम ने ब्यक्त की नाराजगी

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने सोमवार छावनी लाईन स्थित बीआरसी का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने यहा से वितरित की जाने वाली पुस्तको की कक्षावार जानकारी ली ।

विद्यायल में कितने बच्चे नामाकित है। हर बच्चो के लिए जो भी पुस्तके आयी है उनको वितरित कर दी गयी है कि नही की जानकारी लेते हुए वितरित पुस्तको की डाक्यूमेन्टेंशन के साथ-साथ बच्चो के अभिभावको से साक्ष्य के रूप में हस्तारक्षर भी कराने का निर्देश दिया।

बच्चो को सारी पुस्तके दिये न जाने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सारी पुस्कते उपलब्ध कराने को कहां।

विद्यालय में बच्चो की संख्या के बाबत जानकारी लेने पर बताया गया कि 59 बच्चो का नामांकन किया गया है कक्षा एक में केवल 08 बच्चो का नामांकन है।

जिसपर जिलाधिकरी ने असंतोष व्यक्त करते हुए इस विद्यालय से
बाहर हो रहे बच्चो के विषय पर सघन अभियान चलाते हुए आस-पास के जितने भी बच्चे जिनके नाम अभी तक किसी भी विद्यालय मे नही लिखे गये है उनसे सम्पर्क कर उनका नामांकन कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान बी आर सी मे अभिलेखो के रख रखाव सही ढंग से नही पाये जाने के कारण ए आर पी बीरबल कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, ए बी एस ए, एवं अध्यापकगण उपस्थित थे।