Skip to content

सत्र समाप्ति के बाद हो सकती है बैठक

ज़मानियां। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में बोर्ड की बैठक कराने को लेकर मंगलवार को अपने कुछ समर्थकों के साथ धरना दिया।
बताते चले कि बोर्ड की बैठक कराने को लेकर मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता व 23 सभासद आमने सामने नजर आ रहे है। इस दौरान धरने पर बैठे जय प्रकाश गुप्ता ने आरोप लगाया कि मनमाने ढंग से बोर्ड की बैठक नही करायी जा रही है। क्यो की उन्हें भ्र्ष्टाचार के भेद खुलने का डर सता रहा है। बताते चले कि 28 अगस्त को ही मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता ने बोर्ड की बैठक कराने को लेकर अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबुर को पत्रक दिया था। यह बात जब सभासदों को पता चली तो 23 सभासदों के द्वारा हस्ताक्षर करके 2 सितंबर को अधिशासी अधिकारी को पत्रक दिया था और मांग किया था कि सरकार के मंशानुरूप व कोविड 19 महामारी को देखते हुवे बोर्ड की बैठक अभी न कराया जाय। क्यो की सरकार ने सभी कार्यक्रमों के साथ स्कूल, कालेज तथा व्यवसायी संस्थानों को बंद कराने के साथ मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने के लिये दिशा निर्देश दिया था। उसके बाद जय प्रकाश गुप्ता ने बोर्ड की बैठक बुलाने व सभासदों के फर्जी हस्ताक्षर करके अधिशासी अधिकारी को दिए गए पत्र की जांच कराने का पत्रक 4 सितम्बर को उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह को दिया था। उसके बाद उन्होंने पत्रक के माध्यम से ही कहा था की यदि सात अगस्त तक उचित जबाब नही मिला तो 8 अगस्त को धरना दिया जायेगा। उसी का हवाला देते हुवे जय प्रकाश धरने पर बैठे थे। इस बात की जानकारी होने पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने धरने पर बैठे जय प्रकाश से व चेयरमैन एहशान जफर से वार्ता किया। जिस पर चेयरमैन एहशान जफर ने बताया कि हमने पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूँ कि सत्र चल रहा है। जैसे ही सत्र चलना खत्म हो जायेगा व कोविड 19 महामारी की स्थिति नियंत्रण में रहेगी तो अगले माह 10 अक्टूबर के बाद बोर्ड की बैठक आवश्यकतानुसार बुलाई जायेगी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चेयरमैन व मनोनीत सभासद के बीच हमारी मौजूदगी में वार्ता हुई। जिस पर चेयरमैन एहशान जफर ने सत्र समाप्त होने के बाद बोर्ड की बैठक बुलाने को कहा है। जिस पर जय प्रकाश ने धरना समाप्त कर दिया।