Skip to content

शहीद वीर अब्दुल हमीद का मना 55 वॉ शहादत दिवस

गाजीपुर। दुल्लहपुर के धामूपुर शहीद पार्क में परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के सहादत दिवस पर 1965 के भारत पाक.युद्ध में भारत की विजय पताका का मार्ग प्रशस्त्र करने वाले सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद के 55वें शहादत दिवस के अवसर पर तथा कोविड-19 महामारी के दृष्ट्रीगत शोसल डिसटेन्सिंग का पालन करते बेहद सादगी पूर्ण वातावरण में मनाया गया।

सेना तथा जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने शहीद एवं उनकी पत्नी के प्रतिमा पर पुष्प चक्र से श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अपने सम्बोधन में कहा कि शहीदो का सम्मान देश का प्रत्येक नागरिक तथा प्रत्येक संगठन के लोग करते है।

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इस बार शहादत दिवस धूम धाम से न मनाते हुए बहुत ही सादगी ढ़ग से मनाया गया।

उन्होने उनके पैतृक आवास तक जाने वाले सड़को का अविलम्ब गड्ढ़ा मुक्त करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को देते हुए बताया कि धापूपुर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास किया जा रहा है जो जल्द ही चालू हो जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियॉ सूरज यादव क्षेत्राधिकारी जखनियॉ, तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।