जमानियां। विद्युत मजदूर पंचायत के जिलामंत्री अरविन्द कुशवाहा ने बताया कि गाजीपुर शहर में विद्युत विच्छेदन के नाम पर कुछ फर्जी व्यक्ति गैंग बनाकर घूम-घमूकर उपभोक्ताओं को डरा घमकाकर एफआईआर करा देने की धमकी देकर मोटी रकम वसूल रहे है। जिससे सम्मानित उपभोक्ताओं के नजर में विभाग की छवि घूमिल हो रही है।
अरविन्द कुशवाहा ने बताया कि फर्जी व्यक्ति पूरी तैयारी के साथ फर्जी विभागीय चेकिंग रिपोर्ट भी विभाग के नाम पर छपवाकर लेकर घूम रहे है। उन्होने बताया कि पूर्व में 03.09.2020 को संगठन ने पत्र के माध्यम से तत्काल सहायक अभियन्ता शिवम राय को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया कि गाजीपुर शहर में विद्युत चेकिंग के नाम पर किसी भी प्राइवेट व्यक्तियों के गैंग को विभाग द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है। (संलग्नक पत्र की छायाप्रति) कुशवाहा ने बताया कि अधीक्षण अभियन्ता ने शहर के सहायक अभियन्ता को ऐसे फर्जी व्यक्तियों के उपर तत्काल जांच कराकर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का आदेश दिया गया था लेकिन एस0डी0ओ0 शिवम राय द्वारा उन फर्जी व्यक्तियों के उपर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया और अभी भी प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उन फर्जी व्यक्तियों द्वारा चेकिंग के नाम पर लाखों रूपये प्रतिदिन अवैध धन उगाही किया जा रहा है। सम्मानित शहर के उपभोक्ताओं से अपील किया गया कि अगर ऐसे व्यक्ति आपके घर बिजली चेकिंग के नाम पर आये तो उन व्यक्तियों को पकडकर तत्काल रस्सी से बांध दे और सम्बन्धित पूलिस चैकी को तुरन्त सूचना देकर गिरफ्तार करावें। जिलामंत्री अरविन्द कुशवाहा ने अधिशासी अभियन्ता आदित्य पाण्डेय से कहा कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर ठोस कार्यवाही करें अन्यथा संगठन विभाग की छवि को बचाने के लिए आपके कार्यालय सक्षम विरोध प्रदर्शन करेगा और इस प्रकरण के बारे में जिलाधिकारी महोदय से भी संगठन मिलेगा और पूरी बात रखेगा तथा किसी भी कीमत पर ऐसे फर्जी व्यक्तियों को शहर में सक्रिय नहीं रहने दिया जाएगा।