Skip to content

चकीया की टीम ने जमाया शील्ड पर कब्जा

जमानियां। क्षेत्र के चवंरी गांव स्थित खेल मैदान पर चल रहे दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरूवार कि शाम चकिया और ढढनी गावं के बीच खेला गया। इसमें चकीया की टीम ने कड़े मुकाबले में ढढनी गांव की टीम को 56-49 अंक से हराकर शील्ड पर कब्ज़ा जमाया।

तहसील क्षेत्र के चवंरी गांव स्थित खेल मैदान में श्री बजरंग स्टार स्पोर्टिंग क्लब द्वारा प्रीमियर लीग कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था। टूर्नामेंट का फाइनल मैच चकीया एवं ढढनी गांव के बीच खेला गया। 40 मिनट के इस मुकाबले में चकीया की टीम ने पहले हॉफ में से 4 अंक से बढत बना रखा था। जो मैज समाप्ति तक 7 अंक हो गया और चकीया की टीम विजयी हुई। इस कड़े मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आखिर में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने विजय टीम को शील्ड दिया और कहा कि खेल से खिलाड़ियोें का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खेल के मैदान में ये खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। दोनों टीमों ने उत्तम प्रदर्शन किया है। कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है। खिलाड़ियों में आपसी भाईचारा की भावना पैदा होती है। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजन राय, चंदन यादव, सुभाष राय, रजनीश राय‚ विवेक गुप्ता‚ राहुल राय‚ राज‚ शिवम‚ प्रांजल राय‚ पंकज राय‚ जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे। अम्पायर कि भूमिका हर्ष राय‚ विक्की राय तथा कमेंर्टी जनार्दन यादव ने किया।