सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर चार संगठनों ने तहसील के मुख्य गेट के बगल में फर्जी अभिलेखों के आधार पर अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण कार्य कराये जाने के विरुद्ध सैकड़ों लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुये उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अवैध निर्माण कार्य रोकने के साथ ही अभिलेखों में हेरफेर करने वाले अधिकारियों व अवैध निर्माण कर रहे व्यक्ति के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच करा कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया गया।
स्थानीय तहसील के भदौरा ब्लाक मुख्यालय के सिंचाई विभाग डाक बंगले में प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कई समाजसेवी संगठनों की बैठक हुई जिसमें तहसील मुख्यालय के मुख्य गेट के बगल में फर्जी अभिलेखों में हेरफेर कर अवैध निर्माण रोकने का निर्णय लिया गया।
इस बात का समर्थन समाजवादी पार्टी जमानिया विधानसभा, बार एसोसिएशन सेवराई , ग्राम प्रधान संघ भदौरा व उद्योग व्यापार मंडल भदौरा के अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने लिखित रूप से किया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि तहसील मुख्यालय के मुख्य गेट के बगल में भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के नियत से अवैध निर्माण कराया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों व अवैध निर्माण कर रहे व्यक्ति के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल अतिक्रमण पर रोक लगाकर उच्च स्तरीय जांच के साथ ही मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया तो लड़ाई आर-पार की लड़ी जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में सभी संगठनों के लोगों ने सिंचाई विभाग डाक बंगला से पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह के नेतृत्व में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण तहसीलदार घनश्याम को सभी संगठनों के समर्थन के पत्र के साथ ही ज्ञापन दिया गया और अवैध निर्माण को तत्काल रोक कर उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग किया गया।
तहसीलदार घनश्याम ने लोगों को आश्वस्त करते हुए बताया कि निर्माण कार्य को रोक दिया गया है अभिलेखों में फर्जीवाड़ा की जांच अवश्य किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही भी किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ,अनिल यादव समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष जमानिया, मनोज कुमार पांडे सचिव बार एसोसिएशन सेवराई , नरेंद्र गुप्ता अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल भदौरा , मुकेश यादव अध्यक्ष ग्राम प्रधान संघ भदौरा , जमालुद्दीन खान ,अशोक सिंह , पिंटू बाबा ,पूर्व प्रधान शैलेंद्र सिंह , प्रधान दुर्गा चौरसिया ,श्रीराम यादव ,मुजम्मिल खान , तौकीर खान, राम प्रताप सिंह , कमलेश कुशवाहा , विजय यादव , राम इकबाल यादव , कृष्ण मुरारी , रबिया तबस्सुम , नूरहसन खान , सत्येंद्र सिंह , अनिल यादव , मु0एहसान , कृष्णानंद मौर्य , अविनाश यादव, सुनील राम , प्यार चंद ,सुभाष यादव, चौथी राय आदि लोग उपस्थित रहे ।