Skip to content

बृहद पुनरीक्षण कि समय सारिणी तय

गाजीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण 2020 के तैयारी के सम्बन्ध में दिनांक 15.09.2020 की संध्याकाल मे बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक मे जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची का बृहद पुनरीक्षण 2020 हेतु समय सारिणी निर्गत कर दी गयी है।

जिसमें जनपद के किसी भी ग्राम पंचायत के आंशिक अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन की कार्यवाही तथा बी0 एल0 ओ0 एंव पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, तत्सम्बधी जानकारी देना तथा स्टेशनरी आदि का वितरण  15 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक किया जायेगा। बी एल ओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने की अवधि दिनांक 01 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2020 तक किया जायेगा। आनलाईन आवेदन की तिथि 01 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2020 तक । आनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को घर-घर जाकर जॉच करने की अवधि 06 नवम्बर से 12 नवम्बर 2020 तक। ड्राफ्ट नामावली की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करने की तिथि 13 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2020 तक किया जायेगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 06 दिसम्बर 2020। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2020 तक किया जायेगा। दावे/आपत्तियों को प्राप्त करने की तिथि 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2020 तक किया जायेगा। दावे/आपत्तियों निस्तारण की तिथि दिनांक 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2020 तक किया जायेगा। दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों के पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हे मूल सूची में यथास्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2020 तक तथा निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 29 दिसम्बर 2020 निर्धारित है। बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल ने बी एल ओ एंव पर्यवेक्षको की नियुक्ति तथा उनके विवरण की फीडिंग के सम्बंध में विस्तापूर्वक प्रशिक्षण दिया। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्धारित तिथियों में बी एल ओ/पर्यक्षको की तैनाती कराकर उनको प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी उपलब्ध कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण ब्लाकवार कराया जाय जिसका निरीक्षण सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होने यह भी सुनिश्चित कर लेने को कहा कि जिस दिन बी एल ओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा उस दिन उस गॉव के लोगो को पहले से ही पता होना चाहिए की आज बी एल ओ द्वारा सर्वेक्षण कार्य किया जाना है तथा वो गॉव में मौजूद रहेगे। जिसकी सूचना पहले से ही गॉव में दे दी जाये। कन्टैनमेंट जोन में सर्वेक्षण कार्य बाधित रहेगा जब तक वो कन्टेमेट जोन से बाहर न हो जाय। कोई भी कार्मिक अगर कोरोना पाजीटिव पाये जाते है तो उसकी सूचना तत्काल देगे तथा इस कार्य मे लगे अन्य कार्मिक अपने साथ मास्क व सेनेटाईजर अवश्य रखेगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारी (पंचायत)सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एस एन सिंह, एव ंअन्य अधिकारी उपस्थित थे।