Skip to content

किसानों का अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

कंदवा(चन्दौली)। अदसड़ और चारी गांव लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई अनियमितता की जांच की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर तले किसानों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।धरनारत किसानों का कहना था कि यदि लिफ्ट कैनाल के अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच नहीं करायी जाती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

भाकिमसंयू के युवा मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिंह उर्फ मनमन सिंह ने कहा कि अदसड़ व चारी में करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से लिफ्ट कैनाल का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन निर्माण कार्यों में बरती गई घोर अनियमितता के चलते इनका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। जबकि मार्च 2018 में ही इनका कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था। लेकिन निर्माण कार्य में हुई धांधली व अनियमितता के चलते लिफ्ट कैनाल आठ टेस्टिंग में फेल हो गए हैं। किसान नेता शेषनाथ यादव ने कहा कि अदसड़ व चारी लिफ्ट कैनाल के निर्माण कार्य में हुए अनियमितता व धांधली के जांच की मांग अधिकारियों से की गई लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकला।.जिससे अदसड़ व न्यू चारी लिफ्ट कैनाल किसानों के लिए केवल सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। इस दौरान अंजनी तिवारी, अमित जायसवाल, राम सिंह, पीयूष सिंह, दिनेश, राकेश, अनिल महिपाल आदि लोग रहे। संचालन अजीत सिंह प्रिंस ने किया।