कंदवा(चन्दौली)। नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने से नाराज क्षेत्रीय किसानों ने रविवार की शाम असना व डेढ़गांवा में सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का पुतला फूंका।
किसानों ने आगे भी अन्य जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला दहन करने का एलान किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने धरना स्थल पर पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठे मुन्ना फकीर का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
गौरतलब है कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्रीय किसान पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं। पानी न पहुंचने से नाराज किसानों ने दो दिन पूर्व ही घोषणा कर दी थी कि यदि शनिवार तक नहरों में पानी नहीं आया तो वे सांसद व विधायक का पुतला दहन करेंगे। इससे पूर्व धरना को संबोधित करते हुए भाकियू के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि पानी की मांग को लेकर किसान पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं।लेकिन आज तक नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंचा।जिससे पानी के अभाव में फसलें सूख रही हैं।अरविंद सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते टेल के किसानों को पानी के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है।धरना में संत विलास सिंह, रतन सिंह, नागेंद्र सिंह, अरुण सिंह, रविन्द्र सिंह मुन्ना, संजय, प्रेमशंकर सिंह, श्याम बिहारी चौबे, मुन्नी बिंद, झुनखुन, रमाशंकर यादव आदि रहे। अध्यक्षता सुमंत सिंह अन्ना ने किया।