कन्दवा (चंदौली)। थाना क्षेत्र के अदसड़ गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें 301 छात्र- छात्राओं में दो-दो सेट निःशुल्क ड्रेस वितरित किया गया। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। ग्राम प्रधान सिंह ने वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी।
इस अवसर पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ जयकुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि बच्चे पढ़ लिख कर देश का भविष्य बनें।इसके लिए सरकार मिड डे मील, निःशुल्क ड्रेस, निःशुल्क पुस्तक, बैग, जूता- मौजा, स्वेटर, दूध, फल वितरण सहित कई योजनाएं चला रही है।उन्होंने बच्चों से अनुशासन में रहकर पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर आजाद ने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास और चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख किया।इस दौरान अर्चना पांडेय,अनिल कुमार,विवेक कुमार,सतीश कुमार आदि लोग रहे।