Skip to content

लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई धांधली की जांच को लेकर पांचवे दिन भी धरना जारी

कंदवा (चंदौली)।अदसड़ व चारी लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में अदसड़ लिफ्ट कैनाल पर चल रहा किसानों का धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।पांचवें दिन भी धरना स्थल कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा।जिससे किसानों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।मंगलवार को संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह से क्रमिक अनशन पर बैठे।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मण्डल अध्यक्ष मनमन सिंह ने कहा कि चारी व अदसड़ में 80 करोड़ रुपए की लागत से बने लिफ्ट कैनाल आठ टेस्टिंग में फेल हो चुके हैं।बार बार फट रही पाइप इस परियोजना में हुई बड़ी अनियमितता की ओर इशारा कर रही है।लेकिन लघु डाल सिंचाई विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इसकी जांच से भाग रहे हैं।जब तक चारी व अदसड़ लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा।मार्क्स वादी चिंतक राजकुमार सिंह ने कहा कि लिफ्ट कैनालों के निर्माण में हुई अनियमितता का दंश टेल के किसानों को भुगतना पड़ रहा है।कहा कि चारी व अदसड़ लिफ्ट कैनाल के निर्माण हुई में अनियमितता का जांच न होना भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का खोखला दावा करने वाली सरकार के मुंह पर तमाचा है।इस अवसर पर रामलखन यादव,अंजनी तिवारी, अजीत सिंह प्रिंस,अशोक यादव,कमलेश सिंह, रमाकांत यादव,सुबेदार यादव,कृष्णा यादव,मनोज यादव आदि लोग रहे। अध्यक्षता डॉ ओमप्रकाश सिंह व संचालन नागेन्द्र सिंह यादव ने किया।

कंदवा। अदसड़ व चारी लिफ्ट कैनाल की पाइप लेवल और पाइप की गुणवत्ता ठीक नहीं है।जिससे टेस्टिंग में पाइप जगह जगह फट जा रही है।जिससे लिफ्ट कैनाल का लाभ नरवन के टेल के किसानों को नहीं मिल पा रहा है।उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बदलने के बाद लिफ्ट कैनाल के पाइप लाइन के निर्माण में गुणवत्ता व मानक का ख्याल नहीं रखा गया।जिससे लिफ्ट कैनाल टेस्टिंग में फेल हो जा रहे हैं।जिसका दंश टेल के किसानों को भुगतना पड़ रहा है।किसानों की मांग जायज है और इसमें हुई अनियमितता की जांच होनी चाहिए।