Skip to content

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ दिया पत्रक

जमानियां। भारतीय जनता पार्टी के मनोनित सभासद एवं श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को कोतवाल राजीव कुमार सिंह को पत्रक सौंपा।

जिसमें उन्होंने उनके और उनके परिवार के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की। जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर के एक व्यक्ति द्वारा नगर पालिका के विरूद्ध धरना पर बैठने पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद मेरे पिता सहित कई विषयों पर लोगों द्वारा अभद्रतापूर्ण टिप्पणी की गयी। जिससे मुझे मानसिक आघात पहुंचा है। मेरे स्वर्गवासी पिता पर टिप्पणी बर्दाश्त से बाहर है।उन्होंने अवगत कराया कि जिस व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है वो आपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके साथ ही देश के प्रधान मंत्री का फोटो लगा कर अभद्र टिप्पणी कर प्रधान मंत्री का नाम खराब कर रहा है। कहा कि मैं स्वम भाजपा का मनोनित सभासद हुं और भाजपा के बड़े कद के नेता को फोटो लगा कर ऐसा फर्जी कार्य करना उचित नही है। इससे पार्टी कि छवि भी धूमिल हुई है। उन्होने जल्द से जल्द ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रकरण कि जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।