Skip to content

‘‘ओ‘‘लेबल एवं सी0सी0सी0 में प्रशिक्षण हेतु जनपद को लक्ष्य प्राप्त

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/ युवतियों हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वर्तमान सत्र 2020-21 में संचालित की जा रही है, जिसमें ‘‘ओ‘‘ लेबल में 200 एवं सी0सी0सी0 में 80 का भौतिक लक्ष्य जनपद को प्रशिक्षण कराने हेतु प्राप्त हुआ है।

शासनादेश के अनुसार इण्टरमीडिएट प्राप्तांक मेरिट के आधार पर जनपद को प्राप्त भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष ‘‘ओ‘‘ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 200 एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 80 का चयन जनपदीय चयन समिति द्वारा किया जा चुका है। चयनित आवेदकों की सूची कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा है, चयनित प्रशिक्षणार्थी तत्काल 24 सितम्बर 2020 तक सम्बन्धित संस्था में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें, जिन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्धारित समय-सीमा तक सम्बन्धित संस्था में प्रवेश नहीं लिया जायेगा, तो उनका चयन स्वतः समाप्त हो जायेगा, और उनके स्थान पर प्रतीक्षारत आवेदकों का प्रवेश कर लिया जायेगा। अतः ‘‘ओ‘‘ लेबल एवं सी0सी0सी0 के चयनित प्रशिक्षणार्थी विलम्बतम 24 सितम्बर 2020 तक अपने मूल अभिलेखों के साथ प्रशिक्षणदायी संस्था में सम्पर्क कर प्रवेश लेना
सुनिश्चित करें।