Skip to content

अस्पताल चालू कराने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अरंगी ग्रामसभा से संबद्ध कुआं गांव में वर्षों पूर्व बने होम्योपैथिक अस्पताल को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों ने चेताया कि यदि अस्पताल दोबारा चालू नहीं हुआ तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

अरंगी ग्राम सभा से सम्बद्ध कुआं गांव में सन 1937 -38 में होम्योपैथिक अस्पताल का निर्माण हुआ। कुछ वर्षों तक अस्पताल पर लोगों का इलाज हुआ। फिर अचानक अस्पताल बन्द कर दिया गया। जिससे रखरखाव न होने के चलते अस्पताल जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। जबकि अब भी करीब एक एकड़ जमीन अभी भी अभिलेखों में अस्पताल के नाम से मौजूद है।बावजूद अस्पताल की तरफ शासन प्रशासन का ध्यान नहीं है। जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए दूरदराज जाना पड़ता है। प्रदर्शन कारियों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से अस्पताल संचालन की मांग की गई बावजूद समस्या यथावत है। प्रदर्शन करने वालों में भीम तिवारी, बृजेश तिवारी, संजय तिवारी, सिकंदर मौर्या, विकास तिवारी,बगेदू तिवारी, मंगरु मौर्या आदि लोग शामिल रहे।