Skip to content

धरनारत किसानों ने प्रशासन को चेताया

कन्दवा(चन्दौली)। अदसड़ व चारी लिफ्ट कैनाल के निर्माण हुई अनियमितता की जांच की मांग को लेकर अदसड़ लिफ्ट कैनाल पर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर तले चल रहा किसानों का बेमियादी धरना व क्रमिक अनशन शुक्रवार को आठवें दिन भी जारी रहा। धरनारत किसानों ने चेताया कि जब तक अनियमितता की जांच नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा।

धरना में बोलते हुए भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह ने कहा कि आज किसान पानी 80 करोड़ की लागत से बने लिफ्ट कैनाल में हुए अनियमितता की जांच की मांग को लेकर धरना व क्रमिक अनशन पर बैठे हैं और जिला प्रशासन, विभागीय अधिकारी और सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि इसकी जांच कराने से पीछे हट रहे हैं। इस परियोजना की जांच होनी चाहिए और सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार केवल किसानों और जनता को अच्छे दिन की सौगात का लालीपाप देने का काम कर रही है।कल पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों के धरना का समर्थन किया था और पूरे दिन धरने में शामिल बैठे रहे थे। धरना में जिलाध्यक्ष चन्दौली अंजनी तिवारी, गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह प्रिंस आदि लोग शामिल रहे।