कंदवा(चन्दौली)। जेवरियाबाद- रामपुर नहर मार्ग से रात्रि में ओवरलोड बालू लदी ट्रकें पार करायी जा रही हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की देर रात नहर मार्ग पर परसिया गांव के समीप एक ओवरलोड बालू लदी ट्रक फंस गई जिससे मार्ग बरहनी नौबतपुर और जेवरियाबाद रामपुर नहर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।
लाख कवायदों के बाद भी थाना क्षेत्र में ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पार कराने का खेल जारी है। इसी क्रम में रामपुर जेवरियाबाद नहर मार्ग से बृहस्पतिवार की रात बालू लदी ट्रकों को पार कराया जा रहा था तभी एक ट्रक परसिया गांव के पास नहर पुलिया के पास फंस गया।जिससे मार्ग पर बृहस्पतिवार की देर रात से शुक्रवार को पूरे दिन आवागमन बाधित रहा।जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त था।लोगों की मानें तो यहां प्रतिदिन रात के अंधेरे में कुछ लोगों की मिली भगत से बालू लदे ट्रकों को पार कराने का खेल चल रहा है।जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है।क्षेत्र के हरीश सिंह,अजीत सिंह,धनजी उपाध्याय, संजय सिंह आदि लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।