Skip to content

3993 आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई गोद भराई

गाजीपुर। जनपद में पोषण माह के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 4127 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष 3993 केंद्रों पर गोद भराई की गई ।

इसी क्रम में 17 परियोजनाओं में परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम किया गया वह साथ ही कोविड-19 में अनुपालन करते हुए समुदाय के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।साथ ही कार्यक्रम के अन्तर्गत आयरन की गोली,हरी साग सब्जी और फल के उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही स्वच्छता और संचारी रोगों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई । प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अरुण दुबे ने बताया कि जनपद में गोद भराई के माध्यम से लोगों को परंपरा और संस्कृति से जोड़ा जा रहा है ताकि स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके और मां को अपने गर्भ में पल रहे बच्चे का संपूर्ण ख्याल रख सके इसलिए नियमित तरह तरह के खाने पर विशेष ध्यान रखना अतिआवश्यक है। जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद मे चलाए जा रहे विभागीय कार्यक्रम में यह कार्यक्रम का विशेष योगदान है क्योंकि इसके माध्यम से ही परिवार के अन्य लोगो को पता चलता है कि गर्भवती मां को किस -किस प्रकार से सहयोग किया जा सकता है साथ ही उतना ही स्वच्छता भी अति आवश्यक है ।तभी जनपद को सुपोषित किया जा सकता है।