Skip to content

मुख्य सचिव जनपद के नोडल अधिकारी नामित

गाजीपुर।  प्रभारी अधिकारी (प्रो0टो0)कृते जिला मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रा0ख0 को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

सचिव जनपद में 27.09.2020 को पहुॅचकर संचारी रोग नियन्त्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था, जल भराव, फागिंग की व्यवस्था, बाढ़ की रोक-थाम आदि की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करेंगे एवं 28.09.2020 को राइफल क्लब, सभागार के सभाकक्ष में पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से  विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक आहूत भी करेगें। उन्होने सम्बन्धित विभागो से अपेक्षा है कि अधुनान्त प्रगति रिपोर्ट के साथ उक्त बैठक में आप स्वयं ससमय प्रतिभाग करने का कष्ट करें। यह स्मरण रहे कि उक्त बैठक में कोई प्रतिनिधि भाग नही लेगा। जिलाधिकारी ने सचिव के आगमन के अवसर पर लो0नि0वि0प्रा0ख0 को लायजन आफिसर नामित किया जाता है। महोदय के अवस्थान हेतु निरीक्षण गृह गाजीपुर के अति विशिष्ट कक्ष प्रथम एवं द्वितीय  का आरक्षण 27.09.2020 से 29.09.2020 के लिए करके आरक्षण पत्र स्वयं रखते हुए वहा की समस्त आवश्यक व्यवस्था, खान-पान आदि अपने स्तर से सुनिश्चित कराने का कष्ट करें। मा0 सचिव के स्कोर्ट हेतु एक वाहन 26.09.2020 को अपरान्ह 05ः00 बजे तक पुलिस लाइन में मय ईधन व चालक सहित भेजते हुए सचिव को जनपद सीमा तक रिसीव व सी-आफ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सचिव द्वारा ली जाने वाली बैठकों एवं स्थलीय निरीक्षण की समस्त आवश्यक व्यवस्थायें भी अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।