Skip to content

सामाजिक कार्यक्रमों से सहयोग की भावना का होगा उदय-बालकृष्ण त्रिवेदी

जमानियाँ। ब्राम्हण जनसेवा मंच की बैठक रविवार को हेतिमपुर स्थित आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि बालकृष्ण त्रिवेदी तथा विशिष्ठ अतिथि विवेकानंद पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण  कर किया।

सभा को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि बालकृष्ण त्रिवेदी ने कहा कि बहुत ही ख़ुशी की बात है कि अब हम लोग एकता का परिचय देते हुए एक साथ बैठ कर अपने भाई बंधुओ की परेशानियों का निराकरण करने की पहल कर रहें हैं। इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से जहाँ हम ब्राह्मण बन्धुओं में परस्पर सहयोग की भावना का उदय होगा वहीँ सनातन की परम्परा को आगे ले जाने के लिए अनेक कर्णधारों का माध्यम बनेगा।
विशिष्ट अतिथि विवेकानंद पांडेय ने प्रकाश डालते हुवे कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने समाज को अग्रणी साबित कर पाएंगे और अपने गरीब व असहाय बंधुओं की मदद करके योग्यता के अनुसार सफलता की पराकाष्ठा तक पहुचने में मदद भी करेंगे। जिससे कभी किसी विप्र बंधू को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े और कोई भी हमारे भाई बंधुओं के मुसीबत का फायदा न उठा सके।
जिला संयोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने अपनी बात रखते हुवे कहा कि सामाजिक एकता से हम सरकारों को अपने अनुसार कार्य करने के लिये मजबुर भी कर पाएंगे जिससे हमारा कोई भी शोषण नहीं कर पायेगा। आगे भी ब्राम्हणो के उत्थान एव उसकी हितैषी के बारे में भी संगठन संघर्ष करता रहेगा और मौका मौका पर आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने सबसे अपील किया कि ब्राम्हण भी एकदम एकजुट रहे उसके बाद ही मजबूती से ब्राम्हण हित की लड़ाई जोरशोर से लड़ी जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम मिश्रा, अतुल पांडेय, उद्धव पांडेय, रविशंकर तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, अतुल तिवारी, अंकुर तिवारी, रजनीकांत तिवारी, बंटी,रामाश्रय तिवारी, कृपाशंकर तिवारी, अंजनी बाबा, वीरेंद्र तिवारी, तेजनारायण चौबे, कमलेश तिवारी, त्रिदेव तिवारी, मनोज बाबा आदि सैकड़ों ब्राह्मण उपस्थित रहे। सभा का संचालन राम मनोज त्रिपाठी एव अध्यक्षता राधेश्याम तिवारी ने किया।