गाजीपुर। जखनियां विधानसभा के बूढानपुर गांव में डॉ बी आर अम्बेडकर युवा क्लब के सौजन्य से रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वo गोपीचन्द सिंह मंडल स्तरीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोरखपुर व खैराबरेजी मऊ के बीच खेला गया।
इस मैच के मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के प्रतीनिधि मन्नू सिंह ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर समापन किया। बतौर मुख्यअतिथि बोलते हुवे मन्नू सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही है। उसके बावजूद ग्रामीण इलाकों में इस तरह का कबड्डी का आयोजन बहुत ही शानदार है। जिसमे बॉस बल्ली का स्पोट देकर स्टेडियम का रूप बनाकर दर्शक दीर्घा बनाना इस कार्यक्रम का रंग रूप बहुत बढ़ाता है और हम आयोजक साथियों को उनके इस मेहनत व लग्न के लिए बधाई देते है। यही तो हमारे नेता पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह व समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है कि गांव भी शहर बने। इस दौरान विजेता व उपविजेता टीमो को कप देकर सम्मानित किया। वही उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं बनाई परन्तु भाजपा सरकार ग्रामीण अंचल के खेल को बढ़ावा देने के लिए कोई बजट नही दे रही है जो ग्रामीण इलाके के खिलाड़ियों के लिए छलावा है। दोनों ही टीमो ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें मऊ खैराबरेजी की टीम ने 27 व गोरखपुर की टीम ने 18 अंक ही अर्जित कर पाई। जिसमे मऊ खैराबरेजी ने 9 अंक से मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस मौके पर चन्द्रभान सिंह, रामबृक्ष सिंह, गरीब राम, राहुल राज सिंह, शहाबू खाँ, अनिल यादव, लक्ष्मण शर्मा, मोहित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।