Skip to content

नए कृषि कानून की प्रति अखबारों में प्रकाशित कराए जाने की हुई मांग

कंदवा(चन्दौली)। भाकियू भानु ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय के नाम पत्रक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को सौंपा। जिसमें संसद से पारित नए कृषि कानून की प्रति अखबारों में प्रकाशित कराए जाने की मांग की गई है।

जिलाधिकारी ने किसान नेताओं से पत्रक केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
जिलाधिकारी को दिए पत्रक में किसानों ने कहा है कि संसद में पारित नए कृषि कानून को लेकर किसानों में उहाफोह की स्थिति पैदा हो गई है। सत्ता पक्ष जहां कानून को किसानों के हित में बता रहा है तो वहीं विरोधी पक्ष इसे किसानों के लिए काला कानून बता रहा है। जिससे किसान असमंजस की स्थिति में हैं। इसीलिए माननीय मंत्री व सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय व जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि संसद से पास नए कृषि विधेयक की कापी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने की कृपा करें। जिससे किसानों का दुविधा दूर हो सके और लोग इस विधेयक की सार्थकता को समझ सकें। पत्रक सौंपने वालों में किसान यूनियन भानु के तहसील अध्यक्ष सुमन्त सिंह अन्ना और बरहनी ब्लाक अध्यक्ष शिवबच्चन सिंह शामिल रहे।