Skip to content

नो चाइल्ड लेबर अभियान तहत विशेष टीम ने की बड़ी कार्यवाई

गाजीपुर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी कृते सहायक श्रमायुक्त लईक अहमद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने नो चाइल्ड लेबर अभियान तहत मंगलवार को नगर पालिका परिषद के रौजा, जमानियॉ मोड़, चीतनाथ घाट, गॉधी पथ, महाजन टोली एवं महुआबाग में विशेष अभियान चलाया।

इसके तहत पुलिस एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने पंद्रह प्रतिष्ठानों में काम कर रहे बाल श्रमिकों के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान छः दुकानदारों के यहॉ काम कर रहे आठ बाल श्रमिकों के संबंध में कार्यवाही  करते हुए दुकानदारों को नोटिस दी गयी हैं तथा नो चाइल्ड लेबर अभियान के बारे में बताया गया। टीम में शामिल श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश में गठित टीम शामिल एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मय टीम, वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र सिंह चाइल्ड लाईन से जिला समन्वयक अश्विनी कुमार ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। और बताया कि दुकानदारों को शक्ति से इस बात की ताकीद की है कि किसी भी दशा में बाल श्रमिकों से काय्र न करायें। बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए स्कूल अवश्य भेजे। जिन प्रतिष्ठानों में ये बाल श्रमिक काम कर रहे है, उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।