Skip to content

ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति बढ़ रहा आक्रोश

कन्दवा(चन्दौली)। क्षेत्र के कोदई गांव में लगा 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर दो दिनों से जला हुआ है। जिससे आधे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप है।इसके चलते लोगों को भीषण उमस में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।

क्षेत्र के कोदई गांव में लगे 63 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर से करीब तीन दर्जन घरों में विद्युत आपूर्ति होती है। दो दिन पूर्व तकनीकी खराबी आने से अचानक ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे करीब तीन दर्जन घरों में अंधेरा छा गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत टोलफ्री नम्बर पर देने के साथ साथ बिजली विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को भी दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी व्याप्त है।ट्रांसफार्मर जलने लोगों को इस भीषण उमस में काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। गांव के ललिता प्रसाद, काशीनाथ तिवारी, कन्हैया तिवारी, आशीष उपाध्याय, अशरफ अली, सुनीब, पप्पू पासवान, कैलाश गुप्ता आदि लोगों ने जिलाधिकारी से जले ट्रांसफार्मर को बदलवाए जाने की मांग की है।