Skip to content

आधार फार्म के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगी कतार

जमानिया। नगर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा दरौली में बुधवार को आधार कार्ड बनाने के लिए आधार फार्म का वितरण किया गया। जिसको लेने के लिए सुबह करीब 8 बजे से ही हजारों कि संख्या में लोगों कि भीड़ लग गयी। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन कि मौजूदगी में फार्म वितरण किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से बैंक और पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने के निर्देश के बाद से लोगों कि परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगर में आधा दर्जन से अधिक बैंक और पोस्ट ऑफिस है। लेकिन आधार कार्ड मात्र एक बैंक बड़ौदा यूपी बैंक कि शाखा दरौली में बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार कि सुबह हजाराें लोग सुबह 8 बजे से कतार में लग कर फार्म लेने का इंतजार करने लगे। 10 बजे जैसे ही बैंक खुला धक्का मुक्की शुरू हो गयी। जिस पर शाखा प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को स्थिति से अवगत करया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कतार में खडा करा कर एक एक कर करीब 900 फार्म वितरीत किया। वही हजारों लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। राकेश‚ आजाद‚ मुकेश‚ मनीष‚ पूजा आदि का कहना है कि छात्रवृति के लिए आधार में मोबाइल नंबर जोड़ वाना है लेकिन आधार का फार्म न मिलने से छात्रवृति भर पानी संभव नहीं दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि अतिरिक्त आधार केन्द्र खोले जाने कि जरूरत है। दोपहर करीब 1 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लोगों कि कतार लगी रही। इस संबंध में बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि आधार का फार्म 15 नवंबर तक वितरीत कर दिया गया है। छात्र–छात्राओं को हो रही परेशानी पर वे मौन ही रहे।