जमानियां। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मदनचंद मुसहर के हत्यारे गिरफ्तार क्यों एस पी जबाब दों ,कोतवाल – सीओ हटाओ जमानियां बचाओ, गांवों मे गरीबों को सौ दिन का काम क्यों नही राशन न देने वाले कोटेदारों का लाइसेंस रदद क्यों नही‚ एसडीएम जमानियां जबाब दो आदि सवालों को लेकर जमानियां रामलीला मैदान मे धरना दिया ।
धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के केन्द्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने प्रदेश मे कानून का राज नही बल्कि अपराधी‚ माफियां‚ ताकतों की समन्नातर सरकार चल रही है। इस लिए हाथरस से लेकर गाजीपुर तक दलितों गरीबों पर हिसा हमले और दलित महिलाओ के साथ गैगरेप दलितों की हत्या आम बात हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के धुस्का के मदनचंद मुसहर के हत्यारे पुलिस की मिली भगत से घूम रहे है। उन्होने कहा कि धुस्का मे मदनचंद के हत्यारे गिरफ्तार क्यों नही हुए इसका गाजीपुर एसपी को जबाब देना होगा। उन्होने तियरी मे दलितों की निर्मम तरीके से पिटाई करने को बचा रही है। दलित परिवार दहशत के चलते गाॅव छोड़कर दूसरी जगह सालों से रहने को विवश है। जमानियां मे ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए जबाबदेह सीओ – कोतवाल जमानियां को हटाने की माॅग उठाई। वही 15 सितम्बर को मदन मुसहर की लाश कोतवाली आई पीडि़त परिवार की महिलाओ को गंदी- गंदी गाली देने जातिसूचक गाली देने वाले थाने के एसआई मंशाराम गुप्ता पर दलित एक्ट का मुकदमा दर्ज करने की माॅग की। जिला सचिव रामप्यारेराम कहा कि सरायमुरादअली का कोटेदार राशन देने के बजाय भगा दे रहा है तथा राशनकार्ड निरस्त कराने की धमकी दे रहा है राशन समेत चना की कटौती करने वाले अन्य कोटेदारों का लाइसेस रदद किया जाए। उन्होने गरीबों को गाॅवों मे काम नही मिल रहा है। गरीबो के सामने फांकाकसी हो रही है। उन्होने गाॅवो मे दो सौ दिन काम देने पांच सौ रूपया रोजाना मजदूरी देने, नही तो बेरोजगारी भत्ता देने की माॅग उठाई और हर महीने गरीबों को प्रति युनिट 15 किलो राशन‚ दाल‚ चीनी मुफ्त मे दे देने के साथ जीविका चलाने के लिए दस हजार रूपया लाकॅडाउन भत्ता देने की माॅग की। पचोखर, बरूइन‚ बडेसर, कसेरा आदि गाॅवों मे गरीबों ने बीस – बीस दिन काम किया है चार महीने से मजदूरी रोकने वाले ब्लाक के अधिकारियों को दंडित करने मजदूरी दिलाने की माॅग की। धरना को योगेन्द्र भारती, राजेश वनबासी, सत्येन्द्र कुमार, बुच्चीलाल, जगवली राजभर, रामप्रवेश कुशवाहा,लालजी वनबासी आदि ने सम्बोधित किया। धरना के आखिर में माले कार्यकताओं ने तहसीलदार आलोक कुमार को पत्रक सौंपा। अध्यक्षता-जमुना वनबासी एवं संचालन -विजयी वनबासी ने की ।