Skip to content

साफ सफाई के अभाव में मच्छरों का भरमार

कन्दवा चन्दौली। क्षेत्र के ओयरचक गांव की गलियों में साफ सफाई के अभाव में लोगों का गलियों से गुजरना दूभर हो गया है। वहीं साफ सफाई के अभाव में मच्छरों का भी भरमार हो गया है। मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीणों में काफी बेचैनी है और लोगों में मच्छरों के काटने से बीमारियों के फैलने का डर भी बना हुआ है। जिसे लेकर लोगों में सफाई कर्मियों के प्रति काफी गहरी नाराजगी है।

बरहनी ब्लाक के 75 ग्राम सभाओं में साफ सफाई के लिए 150 सफाई कर्मियों की फौज तैनात की गई है। जिन पर सरकार द्वारा भारी भरकम बजट भी खर्च किया जाता है।लेकिन उसके बाद भी गांवों की गलियां और नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। सफाई न होने के चलते जहां नालियां ओवर फ्लो कर रही हैं तो वहीं गलियों में घास कूड़ों का अंबार लगा रहता है। जिससे गांवों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय भी बना हुआ है। कुछ ऐसा ही हाल बरहनी विकास खण्ड के ओयरचक गांव का है। भारी भरकम बजट खर्च करने और सफाई कर्मियों की फौज के बाद भी साफ सफाई न होना प्रशासनिक लापरवाही को साफ इंगित कर रहा है। बावजूद इसके अधिकारी मौन साधे हुए हैं।ओयरचक गांव के दीनबंधु सिंह, मारकण्डेय सिंह, रामअवध कुशवाहा, उदय प्रताप सिंह, अरविंद कुशवाहा, श्रवण सिंह, फतेह बहादुर सिंह, नरेन्द्र कुशवाहा आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।