Skip to content

लंबे इंतजार के बाद खुली नगर की सब्जी मंडी

जमानियां। कस्बा बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में लगने वाला सब्जी मंडी कोरोना काल के बाद शनिवार को खुल गया।

छ महीने बाद कस्बा बाजर के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को लगने वाले थोक एवं फुटकर सब्जी मंडी खुल गयी। हॉलाकि आज पहला दिन होने के वजह से खरीददारों कि भीड ना के बराबर रही। इस मंडी में ताजपुर मांझा‚ देवरियां‚ पुरैना‚ धरम्मरपुर‚ महेवा‚ मथारे‚ जगदीशपुर आदि दर्जनों गांव के किसान अपने खेतो में उगाये गये सब्जी को लेकर आते है। भीड़ ना बढ़े इसलिए सुबह 6 से शाम 7 बजे के बीच मंडी खोली गई लेकिन पहले दिन बहुत कम खरीदार पहुंचे। इससे आधे भाव में ही सब्जियां बिकीं। अधिकतर सब्जियों दस रुपए प्रतिकिलो से कम में बिकीं। मंगलवार से मंडी में खरीदी बढ़ने की उम्मीद है। कोरोना वायरस में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सब्जी मंडी को बंद करा दिया था। जिससे बाजार के लोगों सहित आस पास के लोगों के सामने सब्जी खरीदने कि परेशानी खड़ी हो गयी थी। किसानों को उम्मीद है कि आने वाले एक से दो सप्ताह में मंडी में फिर से खरीदारी पूर्व कि भांति होने लगेगी।