Skip to content

मृतक आश्रित कोटे के तहत प्रशिक्षित स्नातकों को परिचारक के पद पर नियुक्त करना अन्याय

कंदवा चन्दौली। बेसिक शिक्षा परिषद की तरह सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भी मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत इण्टर पास को लिपिक और प्रशिक्षित स्नातक पास को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किए जाने की मांग सीनियर बेसिक शिक्षक संघ चंदौली के जिलाध्यक्ष डॉ कृष्णकांत तिवारी ने किया है।
उन्होंने कहा है कि जनपद में अधिकांश मृतक आश्रित कोटे के तहत प्रशिक्षित स्नातकों को भी परिचारक के पद पर नियुक्त किया गया है जो उनके साथ अन्याय है। उन्होंने शासन प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ही मृतक आश्रित कोटे में इण्टर पास को लिपिक और प्रशिक्षित स्नातकों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।