जमानियां। कोतवाली प्रांगण में मंगलवार कि शाम करीब 5 बजे शान्ति कमेटी कि बैठक आयोजित की गयी। जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की गयी और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के बारे में अवगत कराया गया।
कोतवाली में चेहल्लुम के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसील क्षेत्र के गणमान्य लोगों कि बैठक बुलाई गयी है। जिसकी अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि कोविड 19 जैसी गम्भीर बीमारी को देखते हुए आम जन मानस को महामारी से बचाने के लिये सरकारी निर्देशों का पालन करें। सरकार के गाईड लाइन के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति आदेश का उलंघन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही सीओ सुरेश शर्मा ने बताया कि सरकार व विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश को सभी को पालन करना है। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने त्योहार से संबंधित समस्या पुछी जिसमें त्योहार से अधिक बिजली कि समस्या को लेकर लोग परेशान रहे। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि हम लोग लगे हुवे है कि सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चले।इस मौके पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ चौकी प्रभारी स्टेशन अनिल कुमार पाण्डेय‚ उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्ता‚ रविन्द्र राय‚ मोहम्मद इसलाम‚ मोहम्मद अनवर‚ मोहम्मद वारिस‚ रविन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।