गाजीपुर। लोहिया वाहिनी की प्रथम मासिक बैठक पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन वंशी बाजार में बृहस्पतिवार को संपन्न हुई । इस बैठक में सर्व प्रथम लोक नायक स्वo जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे अमित ठाकुर ने कहा कि जयप्रकाश जी एक व्यक्ति नही विचार का नाम है। यही कारण है कि सपा उनके सिधान्तो पर चलने का काम करती है। इसी लिए सपा संघर्ष कर के ही गांव गरीब किसान नौजवान बेरोजगारों के हक हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ती है और जब सत्ता में आती है तो इनकी आवाज को बुलंद करके उनके लिए विकाश के सभी दरवाजे खोल देती है। वर्तमान सरकार को विकाश से कोई लेना देना नही है। ये लोग धर्म के नाम पर लोगो को गुमराह करके लोगो को आपस मे लड़ा करके सिर्फ सत्ता पाने का प्रयास में ही रहते है। उनको आम आवाम के विकाश से कोई लेना देना नही है। यदि आप लोग आवाम की तरक्की चाहते है तो आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर गांव गरीब किसानों नौजवानों के एक मात्र नेता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये। वही उन्होंने कहा कि आप लोग जल्द से जल्द सभी विधानसभा की कमेटियों का गठन करके सूची उपलब्ध कराए व पार्टी को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाये। वही बैठक को सम्बोधित करते हुवे जमानियां विधानसभा अध्यक्ष कृष्णानन्द मौर्या ने कहा कि आज इस सरकार में गांव गरीब किसानों नौजवानों व्यापारियों का जीना दूभर हो गया है। इस सरकार के लोग बेलगाम हो गये है। गरीबो, अबलाओं, व्यापारियों नौजवानों का दोहन किया जा रहा है और अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोग इस सरकार में अपने को अशुरक्षित महसूस कर रहे है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात हो रहा है, जनता की आवाज को कुचलने का प्रयाश किया जा रहा है जो समाज हित मे नही है। वही कार्यक्रम के अंत मे जमानियां विधानसभा के जमानियां नगर अध्यक्ष पद पर अजय कुमार दीपू, सादात नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष पद पर सुनील यादव व जिला कार्यकारिणी के लिए आकाश पटेल व रामायन यादव को मनोनयन पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोकगीत गायक रजनीकांत यादव, विपुल सिंह, शिवानन्द हलचल, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद यादव, अम्बरीश यादव, रजनीकांत यादव, अनीस खाँ, कुलदीप यादव, योगेंद्र प्रजापति, विकाश राजभर, सोनू चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव अनिल यादव ने किया।