जमानियां। स्थानीय हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 8 अक्टूबर 2020 गुरुवार को क्षेत्रीय निदेशक एवं राज्य संपर्क अधिकारी एन. एस.एस.के निर्देश के अनुपालन में महाविद्यालय परिसर में सेवक सेविकाओं को कोविड के खिलाफ प्रतिज्ञा दिलाई गई।
योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने उपस्थित स्वयं सेवक, सेविकाओं को कोविड के खिलाफ जारी लड़ाई को जीतने की प्रतिज्ञा कराया।उनके उद्बोधन ” मैं ……संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूंगा/रहूंगी और मुझे और मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा/रखूंगी। मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता देती/देती हूं।मैं कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता/देती हूं।मैं सदैव मास्क/फेस कवर पहनुंगा/ पहनूंगी,विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर।मैं दूसरों से कम से कम 2 गज दूरी बनाकर रखूंगा/रखूंगी मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा/धोऊंगी। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।” आयोजन में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह ने इस महामारी की भयावहता पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया।कार्यकम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार द्वारा प्रतिज्ञा समारोह का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापक, कर्मचारियों ,स्वयं सेवक सेविकाओं तथा छात्र छात्राओं ने कोविड – 19 के प्रसार के खिलाफ इसे रोकने हेतु वचन बद्धता सहित प्रतिज्ञा ली। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनकर स्वयं को जागरूक नागरिक सिद्ध किया। उत्साही उपस्थित जनों ने किसी भी हाल में कोविड को फैलने से रोकने एवं इसके खिलाफ पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार डॉ.अशोक कुमार श्रोती एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमालि शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ.संजय कुमार सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,कमलेश प्रसाद सहित पूर्व एवं वर्तमान स्वयं सेवक सेविकाएं तथा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।