Skip to content

पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने किया नारेबाजी

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के ककरैत निवासी विशाल उर्फ कंसलाल का मैजिक वाहन कंदवा पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराए जाने से नाराज ककरैत गांव लोगों ने बृहस्पतिवार को ककरैत जमानिया मार्ग पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सूचना पाकर ककरैत पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा का ग्रामीणों ने घेराव किया। प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने ककरैत निवासी दधिबल चौधरी के खिलाफ गोवध अधिनियम व गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने दधिबल चौधरी के भाई विशाल उर्फ कंसलाल की मैजिक वाहन को थाने बुलाकर सीज कर दिया। वाहन स्वामी कंसलाल सहित अन्य लोगों का कहना था कि कंसलाल पिछले बीस वर्षों से अपने भाई भाई दधिबल से अलग रहता है। वाहन विशाल ने लोन पर लिया है। ऐसे में रंजीशन पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश पर वाहन सीज किया गया है।