Skip to content

पुलिस के खिलाफ अधिवक्ता हुए लामबंद

जमानियां। बार एसोसिएशन कि आपात बैठक शुक्रवार को बार के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह कि अध्यक्षता में आहुत की गयी। जिसमें उपनिरिक्षक द्वारा अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर चर्चा की गयी और तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया।

बैठक में अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने कहा कि कोतवाली में तैनात एक उपनिरिक्षक द्वारा अधिवक्ता सुनील कुमार राम के साथ दुर्व्यवहार‚ आपत्ति जनक टिप्पणी सहित जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाया है। जिस पर विचार विमर्श किया गया और सर्व सम्मति से उपनिरीक्षक के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। वही पुलिस अधिक्षक सहित सीओं को भी घटना से अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अधिवक्तागण तहसील परिसर में पुलिस विभाग के विरूध जम कर नारेबाजी की और उपनिरिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर उदय नरायन सिंह‚ दीनदयाल त्रिवेदी‚ ज्ञानसागर श्रीवस्तव‚ लखेश्वर सिंह‚ पंकज तिवारी‚ कमलकान्त‚ नरेन्द्र राय‚ चन्द्रशेखर पाण्डेय‚ काजी शकील अहमद‚ फैशल होदा‚ मोहम्मद इमरान‚ अंगत कुशवाहा‚ संजय यादव‚ रमेश सिंह‚ सच्चिदानंद यादव‚ श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव रामजी राम ने किया।