Skip to content

डीएम के औचक निरिक्षण से मचा रहा हड़कंप

ज़मानियां। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह शुक्रवार को अचानक तहसील मुख्यालय पहुंचकर अभिलेख कक्ष,अभिलेख कक्ष माल,रजिस्टार कानूनगो,संग्रह राजस्व निरीक्षक प्रमाण पत्र कक्ष, उपजिलाधिकारी कार्यालय,नायब नाजिर नजारत कक्ष, कम्यूटर खतौनी कक्ष सभागार आदि कक्षों का औचक निरीक्षण किया।

रजिस्टरों की रख रखाव की कमियों को देख विभागीय कर्मियों फटकार लगाते सुधरने का मौका दिया। शुक्रवार को जैसे ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, तहसील मुख्यालय पहुंचे उपस्थित कर्मियों में हड़कम मच गयी। परिसर के चारों तरफ गन्दगी देख तहसीलदार आलोक कुमार को तत्काल दिशा निर्देश देते सभी कक्षों में रखे कागजातों को दुरुस्त कराने की हिदायत देते हुए। नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर धरना पर बैठे जय प्रकाश गुप्ता व महिला नुजहत जहां से उनकी समस्या सुना। तथा पालिका अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर को निस्तारण करने के लिये निर्देशित किया। इसके साथ ही नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पहुंचकर आयुर्वेदिक कक्ष, होमियोपैथिक कक्ष, महिला प्रसव कक्ष पहुंचकर निरीक्षण की तथा साफ सफाई पर विशेष कार्य करने के लिये दिशा निर्देश दी। उसके बाद वापस जिला मुख्यालय के लिये रवाना हुए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, तहसीलदार आलोक कुमार, सीओ सुरेश शर्मा, कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हरि नारायण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा0 रुद्रकांत सिंह के अलावा आदि विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।