Skip to content

बीजेपी सरकार में विकास के नए पैमाने गढ़े जा रहे है-विधायक सुरेंद्र सिंह

मरदह(गाजीपुर)। देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार के नेतृत्व में विकास के नए पैमाने गढ़े जा रहे है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों, बेरोजगारों, व्यापारियों, स्वास्थ्य और शिक्षा पर लगातार काम कर रही है, आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर योगिआदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उक्त बातें बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मरदह के कर्मदासपुर पृथ्वीपुर में आयोजित युवा तुर्क कृषक उत्पादक संघ के कार्यालय के उद्घाटन और जयप्रकाश नारायण की 118 वी जयंती के अवसर पर कही।

आगे कहा उत्तर प्रदेश में अपराधियो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, सैकड़ो बहनों बेटियों का सिंदूर धोने वाला माफिया भी अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा है। विपक्षी पार्टियों पर हमलावर सुरेंद्र सिंह ने मायावती और अखिलेश पर जमकर तंज कसा कहा इन्ही लोगो की देन है कि उत्तर प्रदेश में अपराध संस्कृति फली फूली। लेकिन अब समय खत्म हो चुका है इन दैत्यों का संहार करने के लिए योगी जी आ चुके है।
कहा ग्रामीण परिवेश में केयर विलेज फाउंडेशन की यह पहल स्वागत योग्य है, आने वाले समय मे जिस उद्देश्य से केंद्र की शुरुवात की गई है उसमें सफलता जरूर मिलेगी।बीजेपी विधायक ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके आदर्शों, सिद्धान्तों को आत्मसात करने की आवश्यकता बताया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे श्रीनाथ मठ रसड़ा के महंत कौशलेंद्र गिरी ने कहा वर्षो से बन्द पड़े सामुदायिक विकास केंद्र का जिर्णोधार कर केयर विलेज फाउंडेशन ने एक सराहनीय कार्य किया है आने वाले समय मे क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं को बहुत कार्य करने का माहौल मिलेगा। जयप्रकाश नारायण की 118 वी जयंती पर प्रकाश डालते हुए महंत जी ने कहा लोक नायक जयप्रकाश नारायण ने देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शिक्षा में क्रांति लाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण क्रांति की शुरुवात की थी, कहा सम्पूर्ण क्रांति की तपिश इतनी भयानक थी कि केंद्र में कांग्रेस को सत्ता से हाथ तक धोना पड़ गया।
इससे पहले जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अतिथियों के साथ साथ मेधावियों को उपहार के रूप में डायरी, कपड़े और थर्मस भेंट किया गया। इस मौके पर शिवजी सिंह, लक्ष्मण सिंह, लल्लन सिंह, शशिधर सिंह, शशिप्रकाश सिंह, नीरज सिंह, मनोज श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, राकेश वर्मा, संजय सिंह, विकास सिंह, हेमंत सिंह, मोनू सिंह, आदि लोग मौजूद रहे। संचालन व आभार व्यक्त केयर विलेज फाउंडेशन के संस्थापक विशाल सिंह ने किया।