Skip to content

पुराने ब्लाक मुख्यालय पर सुनी जायेगी फरियाद

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के बरहनी गांव स्थित पुराने खंड विकास कार्यालय पर रविवार को छोड़कर शेष अन्य दिन क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत बरहनी खुद वरिष्ठ लिपिक के साथ उपस्थित होकर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान का प्रयास करेंगे ।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में बीडीओ बरहनी एमपी चौबे के निर्देश के बाद सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक बरहनी स्थित पुराने ब्लाक मुख्यालय पर एक ब्लाक स्तरीय अधिकारी सहित वरिष्ठ लिपिक जनता दर्शन के लिए मौजूद रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के क्रम में सोमवार को एडीओ कापरेटिव राजेश कुमार सिंह, मंगलवार को जेई एमआई कमलेश मौर्य, बुधवार को एडीओ एजी परशुराम के साथ वरिष्ठ लिपिक सूरज सिंह तो बृहस्पतिवार को एडीओ पंचायत अरविंद सिंह खुद मौजूद रहेंगे।वहीं शुक्रवार एडीओ समाज कल्याण राजकुमार व शनिवार को एडीओ आईएस काशीनाथ के साथ वरिष्ठ लिपिक रमाकांत पांडेय उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे और बीडियो बरहनी को समस्याओं से अवगत कराते हुए जनता की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे। मंगलवार को जेई एमआई पुराने ब्लाक मुख्यालय पर मौजूद नहीं थे। वहां मौजूद वरिष्ठ लिपिक सूरज सिंह ने बताया कि बीते पांच अक्टूबर से यहां कर्मचारी उपस्थित रह कर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं।