Skip to content

दरोगा व पेशकार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार

जमानियां। बार एसोसिएशन कि आपात बैठक बुधवार को बार भवन में अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह कि अध्यक्षता में आहुत की गयी। जिसमें उपनिरिक्षक द्वारा अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार‚ एक पटल के बाबू पर भ्रष्टाचार का आराेप लगाते हुए चर्चा की गयी। जिसके बाद अधिवक्ताओ ने तहसील परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध जम कर नारे बाजी की। जिसके बाद उपजिलाधिकारी से वार्ता कर पत्रक सौंपा ।

बैठक में अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने कहा कि कोतवाली में तैनात एक उपनिरिक्षक द्वारा अधिवक्ता सुनील कुमार राम के साथ दुर्व्यवहार‚ आपत्ति जनक टिप्पणी सहित जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाया है। जिस पर विचार विमर्श किया गया और सर्व सम्मति से उपनिरीक्षक के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। वही पुलिस अधिक्षक सहित सीओं को भी घटना से अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अधिवक्तागण तहसील परिसर में पुलिस विभाग के विरूध जम कर नारेबाजी की और उपनिरिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।वही एक पटल पर तैनात पेशकार को पटल से हटाने को भी हुंकार भरी। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने एसडीएम सत्यप्रिय सिंह से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उदय नरायन सिंह‚ दीनदयाल त्रिवेदी‚ ज्ञानसागर श्रीवस्तव‚ राजवंश सिंह‚ पंकज तिवारी‚ कमलकान्त‚ चन्द्रशेखर पाण्डेय‚ काजी शकील अहमद‚ फैशल होदा‚ मोहम्मद इमरान‚ मेराज हसन‚ दिग्विजय तिवारी‚ अंगत कुशवाहा‚ संजय यादव‚ रमेश सिंह‚ सच्चिदानंद यादव‚ श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव रामजी राम ने किया।