गाजीपुर। नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा दूतों ने विकासखंड करंडा के चोंचकपुर गंगा ग्राम में ग्लोबल हैंड वॉश डे के अवसर पर हैंड वॉश अभियान चलाया।
गंगा दूतों ने घर.घर जाकर लोगों को हाथ धोने के तरीके उसके महत्व और फायदे को बताया इसी के साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान अगर हम नियमित तौर पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें तो हम
कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा दूूत लगातार लोगो को गंगा के प्रति जागरूक कर रहे हैं एवं इसी के साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को हाथ धोने के महत्व को भी बता रहे हैं क्योंकि अगर समय समय पर हाथ होते रहेंगे तो इस वायरस को हराया जा सकता हैं । इस अवसर पर गंगा दूत राजन चौधरी, राहुल, राजा, विक्की, रामनिवास, हरिदास, विशाल, मोहित चौधरी,
बिट्टु इत्यादि लोग उपस्थित थे।