जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने शिक्षार्थियों को हाथ धोने का तरीका प्रदर्शित कर उपस्थित जनों से हाथ की सफाई की अपील की। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव,जनपद नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव के निर्देश पर महाविद्यालय परिसर,हिंदू माध्यमिक विद्यालय एवं ग्रामीण अंचल में हाथ धुलाई का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय रोवर्स प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य को सही रखने के लिए हाथ धुलाई को प्राथमिकता देना होगा। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने महामारी काल में मानवीय महत्व के कार्य की सफलता में सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश एस.एल.ओ. डॉ.अंशुमालि शर्मा एवं डॉ.अशोक कुमार श्रोती के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना ने उल्लेखनीय कार्य किया है।राष्ट्रीय सेवा योजना ने मानवीय सेवा की मिशाल कायम की है इसी ऊर्जा से कियाशील रहकर हम महामारी से जीतेंगे और समाज सेवा कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अ.प्रो.बिपिन कुमार, डॉ.राकेश कुमार सिंह स्वयं सेवक राहुल कुमार गुप्ता,मनीष कुमार प्रजापति,स्वयं सेविका दीक्षा जायसवाल,वर्तिका सिंह,पूर्व स्वयं सेवक सुनील कुमार चौरसिया सहित महाविद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।