Skip to content

सरकारी कार्य में लापरवाही क्षम्य नही – तहसीलदार

जमानिया। त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर्स की बैठक गुरूवार को विकास खंड सभागार में की गयी। जिसमें मतदाता निर्वचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में किये गये कार्यो कि प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक कि अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार आलोक कुमार ने एक एक कर ग्राम पंचायत वार प्रगति कि समीक्षा की ओर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को पर्यवेक्षकों को न्याय पंचायतवार प्राप्त कराते हुए तत्काल सत्यापन कर निस्तारित कराने का निर्देश दिया। कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किये गये बीएलओं ऐप पर तेजी से सप्ताहिक लक्ष्य पूरा करें ताकि किसी भी प्रकार कि समस्या न हो। उन्होंने चेताया कि सरकारी कार्य में लापरवाही क्षम्य नही है और किसी भी प्रकार का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हरीनरायन‚ एडीओ पंचायत अरुण कुमार दुबे‚ ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव आदि मौजूद रहे।