Skip to content

कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें अपनी आदतों को बदलना होगा – रेशु जालान

जमानियां । क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्‍यालय कि छात्राओं ने रैली निकाली और लोगों को महामारी को देखते हुए समय समय पर हाथ धोने की अपील की।

जिसके बाद छात्राओं ने तहसील परिसार में नायब तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित लोगों का साबून से हाथ धुलवाया और साफ सफाई का संदेश दिया। इस दौरान महाविद्‍यालय कि प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें अपनी आदतों को बदलना होगा। इन बदली आदतों को व्यवहार में लाकर हम इस महामारी से बच सकते हैं।आइए हम लोग शपथ लें कि इन अच्छी आदतों को व्यवहार में लाकर हम इस बीमारी से लड़ेंगे और महामारी को हराएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सिंह, अरविन्द सिंह‚ विरेन्द्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार गुप्ता, विरेन्द्र यादव, स्वयंसेविका शब्बो खातून, अंजलि मौर्या, दुर्गा शर्मा, मीनू सिंह, पूजा यादव, प्रियंका पासवान, शब्बा बानो, अंगुरी बानो, सत्या शर्मा, दीपमाला आदि की उपस्थिति रही।