जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश, डॉ.अंशुमालि शर्मा एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव,जनपद नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव के निर्देश पर अपने महाविद्यालय में मास्क बैंक की स्थापना का निर्णय लिया है।
इस दौरान वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि उत्साही पूर्व स्वयं सेवक सुनील कुमार चौरसिया ने आज जन सहयोग से 144 साबुन जुटाकर साबुन बैंक की स्थापना की नींव रखने में उल्लेखनीय योगदान किया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान को काफी पसंद किया जा रहा है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने डॉ.कुमार एवं सुनील कुमार चौरसिया के इस अभूतपूर्व सहयोग की सराहना करते हुए इस हेतु सहयोग देने के लिए डॉ.संजय कुमार ने, डॉ.राकेश कुमार सिंह, प्रो.रमलखन यादव, प्रो.बिपिन कुमार, कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, प्रो.अखिलेश कुमार जायसवाल, डॉ.अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, छात्र हेमन्त सिंह, घनश्याम पांडेय आदि के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया और इसे जनांदोलन के रूप चलाए जाने की जरूरत बताया है।